ऑल इंडिया सर्विसेज एथलेटिक्स, तैराकी और योगासन टूर्नामेंट के लिए पंजाब टीमों के ट्राइल 11 फरवरी को

खेल

ऑल इंडिया सर्विसेज एथलेटिक्स, तैराकी और योगासन टूर्नामेंट के लिए पंजाब टीमों के ट्राइल 11 फरवरी को

चंडीगढ़, 31 जनवरीः देश क्लिक ब्योरो

सेंट्रल सिविल सर्विसेज कल्चरल एंड बोर्ड की ओर से ऑल इंडिया सर्विसेज एथलेटिक्स, तैराकी और योगासन (पुरुष और महिला) टूर्नामेंट 19 फरवरी से 8 मार्च 2025 तक विभिन्न तिथियों पर चंडीगढ़ और गुजरात में आयोजित किया जा रहा है।

पंजाब की एथलेटिक्स और योगासन टीमों के चयन के लिए ट्रायल पोलो ग्राउंड पटियाला में 11 फरवरी को सुबह 11 बजे और तैराकी टीमों के चयन के लिए ट्रायल मल्टीपर्पज़ स्पोर्ट्स स्टेडियम सेक्टर 78 साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) में 11 बजे आयोजित होंगे।

खेल विभाग के प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए कहा गया कि इन ट्रायल्स में सुरक्षा सेवाएं /अर्द्ध सैनिक बल/केंद्रीय पुलिस संस्थाएं/पुलिस/आरपीएफ/सीआईएसएफ/ बीएसएफ/आईटीबीपी और एनएसजी आदि के कर्मचारी, स्वायत्त पक्ष/अंडरटेकिंग/सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यहां तक कि केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा संचालित बैंक भी, कच्चे/दिहाड़ीदार मजदूर कर्मचारी, कार्यालयों में अस्थायी तौर पर काम करने वाले कर्मचारी, नए भर्ती हुए कर्मचारी, जो 6 महीने से कम समय से नियमित सेवाओं में काम कर रहे हैं, को छोड़कर बाकी विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी (नियमित) अपने विभागों से एन.ओ.सी. प्राप्त करने के बाद ही हिस्सा ले सकते हैं।

इस टूर्नामेंट में आने/जाने, रहने और खाने-पीने के सभी खर्चों का भुगतान खिलाड़ी द्वारा व्यक्तिगत रूप से किया जाएगा।
————-

Published on: जनवरी 31, 2025 6:54 अपराह्न

Latest News

Latest News

Punjab News

Punjab News

National News

National News

No Chandigarh news found.No Chandigarh news found.

World News

World News

NRI News

NRI News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *