मंडलायुक्त आर.सी बिढ़ान ने शहर में जारी सफाई अभियान की नोडल अधिकारियों संग की समीक्षा

Punjab(H) हरयाणा

गुरूग्राम, 29 नवंबर: देश क्लिक ब्योरो
गुरूग्राम मंडल के आयुक्त आर.सी बिढ़ान ने कहा कि शहर में जहां कहीं भी प्राइवेट लोग डोर टू डोर कूड़ा कलेशन कर आमजन से पैसे ले रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनके वाहनों को इम्पाउंड किया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त सभी संबंधित अधिकारी अपने वार्ड में सुबह व शाम के समय सफाई कर्मचारियों का हाजरी रजिस्टर जरूर चेक करें ताकि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार एक्शन लिया जा सके। मंडलायुक्त ने सख्ती बरतते हुए कहा कि आमजन को बेहतर सफ़ाई व्यवस्था व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नही की जाएगी। मंडलायुक्त वीरवार की शाम लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अभियान की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस बैठक में गुरूग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, डीसी अजय कुमार,  निगम आयुक्त अशोक गर्ग भी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में विधायक मुकेश शर्मा ने बताया कि गुरूग्राम में अवैध रूप से दिल्ली से आने वाला कूड़ा शहर की सफाई व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। उन्होंने बताया कि मध्यरात्रि के समय गुरूग्राम के बजघेड़ा, सेक्टर 21, वजीराबाद व कार्टरपुरी में निरन्तर रूप से दिल्ली से आने वाले गाड़ियों द्वारा कूड़ा डंप किया जा रहा है। इस पर मंडलायुक्त ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त, जिला प्रशासन व पुलिस विभाग व आरटीए विभाग से एक एक अधिकारी की चार सदस्यीय टीम गठित कर रात्रि के समय विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने विधायक की शिकायत पर शहर में दुकानों के बाहर कूड़े का सही तरीके से निस्तारण नही किए जाने के संबंध में निगम अधिकारियों को ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारी सभी दुकानदारों को आगाह करते हुए यह सुनिश्चित करें कि वे दुकानों के बाहर डस्टबीन जरूर रखे। इसके बाद भी यदि कोई दुकानदार नियमों की अवहेलना करता है तो उसका चालान किया जाए। बैठक में विधायक ने बताया कि गांव चकरपुर के प्रवेश द्वार पर प्राइवेट संस्थानों द्वारा निरन्तर कूड़ा डाला जा रहा है। जिससे उस रास्ते पर लोगों की आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। मंडलायुक्त ने इस विषय पर संज्ञान लेते हुए संबंधित स्थान कि सफाई के साथ ही अगले एक हफ्ते तक वहां मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि शहर में जितने भी जीवी पॉइंट्स व सेकंडरी पॉइंट्स है वहां 24 घण्टे ट्रॉली व डंपर अवश्य खड़े हों। उन्होंने सैनेटरी इंस्पेक्टरों की कार्यशैली से नाराजगी जताते हुए उन्हें रविवार तक सभी चिन्हित स्थानों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सफाई की स्पष्ट परिभाषा यही है कि संबंधित क्षेत्र में 24 घंटे सातों दिन कूड़े का एक भी अंश दिखाई ना दे। उन्होंने कहा कि अभियान में नियुक्त अधिकारी उक्त परिभाषा के लक्ष्यों के साथ प्लानिंग करेंगे तो आमजन के सहयोग से हम जल्द ही अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे।

Latest News

Latest News

Punjab News

Punjab News

National News

National News

No Chandigarh news found.No Chandigarh news found.

World News

World News

NRI News

NRI News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *