सी एम की योगशाला के तहत योग प्रशिक्षकों के लिए डिप्लोमा कोर्स का शुभारंभ

Punjab(H)

एसएएस नगर 05 दिसंबर 2024:देश क्लिक ब्योरो

शहीद मेजर (शौर्य चक्र) हरमिंदर पाल सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री, गवर्नमेंट कॉलेज, मोहाली में। भगवंत सिंह मान के निर्देश पर गुरु रविदास आयुर्वेद यूनिवर्सिटी पंजाब ने “सीएम की योगशाला” में योग प्रशिक्षण का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है। इसमें खास तौर पर गुरु रविदास आयुर्वेद यूनिवर्सिटी पंजाब के रजिस्ट्रार डॉ. संजीव गोयल, नोडल अधिकारी गगन सिंह धाकड़, पंजाब योग विभाग के वरिष्ठ सलाहकार अमरेश के. आर झा एवं श्री कमलेश कुमार मिश्र, डिप्लोमा समन्वयक एवं शिक्षक शामिल हुए।
रजिस्ट्रार डा. संजीव गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार ने पंजाब को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए अपनी विशेष पहल के तहत् सीएम की योगशाला शुरू की है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पंजाब सरकार सीएम की योगशाला के माध्यम से आम लोगों को स्वस्थ बनाने का अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से योग पाठ्यक्रम लेने वाले लोगों को अच्छा योग शिक्षक बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
वरिष्ठ योग सलाहकार अमरेश झा और कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सीएम योगशाला के तहत योग प्रशिक्षक रोजाना पंजाब के लोगों को योग सिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में अलग-अलग जगहों पर योग कक्षाएं लगातार चल रही हैं। नियमित योगाभ्यास से हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7669400500 भी शुरू किया गया है, बस एक मिस्ड कॉल पर पंजाब सरकार मुफ्त योग शिक्षक उपलब्ध कराएगी। लोगों को खान-पान और योगाभ्यास के बारे में हर तरह की जानकारी मिल सकेगी। कोई भी व्यक्ति www.cmdiyogashala.punjab.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पंजाब ही भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां लोग नियमित रूप से इन स्थानों पर योगाभ्यास कर रहे हैं।
आज बहुत से लोग श्वसन तंत्र, रक्तचाप, शुगर लेवल और हृदय व जोड़ों के दर्द से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित हैं। योग इन सभी मरीजों को बहुत मदद करता है। उन्हें विभिन्न प्रकार के आसन, प्राणायाम, ध्यान, मुद्रा, बंध, धारणा और योग क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे अच्छे योगाभ्यासी बन सकें और दूसरों को इसका ज्ञान करा सकें। उन्होंने कहा कि ‘सीएम योगशाला’ के माध्यम से जहां लोग स्वस्थ जीवन जी सकेंगे, वहीं उन्हें योग प्रशिक्षक और योग मार्गदर्शन भी आसानी से मिल सकेगा।

Latest News

Latest News

Punjab News

Punjab News

National News

National News

No Chandigarh news found.No Chandigarh news found.

World News

World News

NRI News

NRI News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *