विजिलेंस ब्यूरो ने ए.एस.आई. को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए किया काबू

Punjab(H)

चंडीगढ़, 10 दिसंबर, 2024 -देश क्लिक ब्योरो

 पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान मंगलवार को बठिंडा जिले के थाना तलवंडी साबो में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) रघबीर सिंह को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को तलवंडी साबो ब्लॉक के गांव सिंगो निवासी सुखप्रीत सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपी ने शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज करवाए पुलिस केस में उसका पक्ष सही करने के लिए 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।

Latest News

Latest News

Punjab News

Punjab News

National News

National News

No Chandigarh news found.No Chandigarh news found.

World News

World News

NRI News

NRI News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *