चंडीगढ़, 14 दिसंबर 2024: देश क्लिक ब्योरो
पंजाब राज्य चुनाव आयोग के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि 13 दिसंबर 2024 को पांच नगर निगम चुनावों के लिए कुल 86 नामांकन जांच के बाद खारिज कर दिए गए हैं । इस संबंध में, नगर निगम, जालंधर के लिए कुल 5 नामांकन, नगर निगम लुधियाना के लिए 19 नामांकन, नगर निगम फगवाड़ा के लिए 1 नामांकन, नगर निगम अमृतसर के लिए 53 नामांकन और नगर निगम, पटियाला के लिए 8 नामांकन खारिज कर दिए गए हैं ।
Published on: दिसम्बर 14, 2024 2:44 अपराह्न