चंडीगढ़, 22 दिसंबर, देश क्लिक ब्योरो
सीनियर नैशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2025 (पुरुष और महिला) के लिए पंजाब की पुरुष और महिला टीमों के चयन के लिए ट्रायल 24 दिसंबर को होंगे।
खेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से बनाई गई वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की एड-हॉक कमेटी द्वारा जयपुर में 7 से 13 जनवरी 2025 तक सीनियर नैशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2025 ( पुरुष और महिला) का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पंजाब राज्य के पुरुष और महिला खिलाड़ियों के चयन ट्रायल 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे, मोहाली के सेक्टर 63 स्थित मल्टीपरपज़ खेल स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को अपने आवास, यात्रा और खाने-पीने का खर्च स्वयं करना पड़ेगा।