साल 2024 में पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने स्थापित किये नये आयाम

Punjab(H)

भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा बदली गई सरकारी स्कूलों की नुहार

चंडीगढ़, 23 दिसंबरः देश क्लिक ब्योरो
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा प्राथमिक क्षेत्र घोषित करने से पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने साल 2024 के दौरान नई ऊचाइयों को छूआ है। पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के अध्यापकों/स्कूल प्रमुखों को बेहतर ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए गए। इनमें सबसे पहले सिंगापुर स्थित प्रिंसिपल अकादमी और इंस्टीट्यूट ऑफ सिंगापुर इंटरनेशनल में 200 से अधिक प्रिंसिपलों और शिक्षा प्रशासकों को ट्रेनिंग दी गई।

इसी तरह 150 हेड मास्टरों को आई.आई.एम., अहमदाबाद में लीडरशिप, स्कूल प्रबंधन, शिक्षा विभाग में ए.आई. और भाईचारा का सम्मिलन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए प्राइमरी शिक्षा को मजबूत करने के लिए बी.पी.ई.ओ., सी.एच.टी., एच.टी. और ई.टी.टी. के कुल 72 अध्यापकों को यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू (फिनलैंड) में विशेष प्रशिक्षण करवाया गया।

सरकारी स्कूलों की देखभाल, सुरक्षा और साफ-सफाई को सुनिश्चित करने के लिए लगभग 82 करोड़ रुपये जारी किए गए जिसके जरिए 1689 कैम्पस मैनेजरों, 689 हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 1265 सुरक्षा गार्ड (652 सीनियर सेकेंडरी स्कूल और 37 हाई स्कूल, प्रति स्कूल-2) को भी पैसको के जरिए भर्ती किया गया। इसके अलावा 8286 स्कूलों में सफाई कर्मचारियों का प्रबंधन किया गया है और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 1734 चौकीदारों की भर्ती की गई।

भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में स्कूल ऑफ एमिनेंसः कुल 118 सरकारी स्कूलों को स्टेट ऑफ आर्ट स्कूल ऑफ एमिनेंस के रूप में विकसित करने के अलावा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में हाई स्पीड फाइबर वाईफाई इंटरनेट कनेक्शनों के लिए 29.3 करोड़ रुपये मुहैया कराए गए हैं। इसके साथ ही स्कूलों में शौचालय, अतिरिक्त क्लास रूम, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और अन्य कामों के निर्माण के लिए 120.43 करोड़ मुहैया कराए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा कक्षाओं और प्रयोगशालाओं के लिए भी 93.48 करोड़ रुपये मुहैया कराए गए हैं।

इस वर्ष विद्यार्थियों को मुफ्त वर्दियां और किताबें सत्र शुरू होते ही मुहैया करवा दी गई थीं।

विद्यार्थियों के सालाना परीक्षाओं में अच्छे नतीजे को सुनिश्चित करने के लिए ग्रेड स्तरीय क्षमता में कुशल बनाने के लिए सी.ई.पी., मिशन सक्षम और मिशन आरंभ जैसे शुरू होने के साथ-साथ मेगा पी.टी.एम. जैसे प्रयासों से विद्यार्थियों के माताओं-पिता की सहभागिता को भी सुनिश्चित किया गया है।

पंजाब सरकार ने राज्य के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस और 17 लड़कियों के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए परिवहन सुविधा शुरू की गई, जिससे विद्यार्थियों को बहुत लाभ हुआ है।

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान वाली पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा सुधारों की दिशा में किए जा रहे कामों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वादा किया था, जिसे पूरा करने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की दिशा में और सुधार करने के लिए अध्यापकों और स्कूल प्रमुखों से सुझाव लेने के लिए जिला स्तरीय समारोह शुरू किए गए हैं।

Latest News

Latest News

Punjab News

Punjab News

National News

National News

No Chandigarh news found.No Chandigarh news found.

World News

World News

NRI News

NRI News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *