5 फरवरी को दिल्ली में एक बार फिर झाड़ू चलेगा – भगवंत मान

Punjab(H) राष्ट्रीय

5 फरवरी को दिल्ली में एक बार फिर झाड़ू चलेगा – भगवंत मान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने करोल बाग में किया रोड शो, लोगों से ‘आप’ उम्मीदवार को जिताने की अपील की

दो राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है और दोनों जगह लोगों को मुफ्त बिजली मिल रही है – मान

चंडीगढ़, 17 जनवरी, देश क्लिक ब्योरो 

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने करोल बाग में एक बड़ा रोड शो निकाला। मान ने लोगों से ‘आप’ उम्मीदवार को जिताने की अपील की और दावा किया कि 5 फरवरी को दिल्ली में एक बार फिर झाड़ू चलेगा और आम आदमी पार्टी की भारी बहुमत से सरकार बनेगी।

मुख्यमंत्री मान करोलबाग से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विशेष रवि के नामांकन के मौके पर यहां पहुंचे थे। रोड शो के दौरान उनका समर्थन करने के लिए मान ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों को धन्यवाद दिया और कहा कि इतनी भारी संख्या में आपका आना इस बात का सबूत है विशेष रवि चौथी बार यहां से जीतने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं सभी जगह लोग यही कहते हैं कि फिर से केजरीवाल को लायेंगे क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत काम किया है। आज दिल्ली में महिलाओं के लिए बस फ्री है। बिजली और पानी फ्री है। शिक्षा और चिकित्सा फ्री है।

उन्होंने कहा कि दो राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है और दोनों जगह लोगों को मुफ्त बिजली मिल रही है। आज पंजाब में 90 प्रतिशत लोगों को बिजली का बिल जीरो आता है। वहीं पौने तीन साल में हमने 50,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी है। 

अब पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बन रहे हैं। सरकारी स्कूलों का कायापलट हो रहा है। स्कूल शानदार हो गए हैं। ढाई लाख से ज्यादा बच्चों को अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूलों से निकालकर  सरकारी स्कूलों में डाल दिए हैं क्योंकि उनका यकीन अब सरकार स्कूलों पर बन गया है।

मान ने लोगों से अपील की कि भारी बहुमत से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं ताकि विकास के काम इसी तरह आगे भी चलता रहे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली का विकास कर सकते हैं। विपक्षी पार्टियां तो सिर्फ भ्रष्टाचार करेगी। केजरीवाल काम की राजनीति करते हैं।

Latest News

Latest News

Punjab News

Punjab News

National News

National News

No Chandigarh news found.No Chandigarh news found.

World News

World News

NRI News

NRI News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *