हर वर्ग को बड़ी राहत देने वाला बजट: अरविंद खन्ना

Punjab(H)

हर वर्ग को बड़ी राहत देने वाला बजट: अरविंद खन्ना

12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला

चंडीगढ़, 1 फरवरी, देश क्लिक ब्योरो

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने केंद्रीय बजट 2025 को आम जनता के लिए राहत भरा बताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया यह बजट हर वर्ग के लोगों को बड़ी सुविधा प्रदान करने वाला है।

खन्ना ने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का ऐतिहासिक एवं सराहनीय निर्णय है, जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही, टीडीएस की सीमा 6 लाख रुपये तक बढ़ाने से व्यापारी वर्ग को भी लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि 10,000 नई मेडिकल सीटों के सृजन से चिकित्सा क्षेत्र में छात्रों को बेहतरीन अवसर मिलेंगे। महिलाओं और पिछड़े वर्गों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए 5 लाख रुपये की विशेष योजना शुरू करना एक क्रांतिकारी कदम है। खन्ना ने कहा कि विनिर्माण मिशन, धन-धान्य कृषि विकास योजना और मेक इन इंडिया जैसे कार्यक्रमों से देश की आर्थिक मजबूती सुनिश्चित होगी। इसके अलावा, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण कार्यक्रमों से महिला एवं बाल विकास को नई दिशा मिलेगी।

खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ईमानदार और पारदर्शी शासन दिया है, जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार व्याप्त था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के ये फैसले स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित, आत्मनिर्भर और समृद्ध बना हुआ है।

Published on: फ़रवरी 1, 2025 4:11 अपराह्न

Latest News

Latest News

Punjab News

Punjab News

National News

National News

No Chandigarh news found.No Chandigarh news found.

World News

World News

NRI News

NRI News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *