एसबीआई, पंचकूला में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक श्री कृष्ण शर्मा ने श्री सुजीत कुमार (महाप्रबंधक) और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में इंस्टिट्यूट फॉर द ब्लाइंड के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार कपिला को स्कूल बस की चाबियाँ सौंपीं।
इस अवसर पर संस्था की मानद सचिव सुश्री सुपर्णा सचदेव, संयुक्त सचिव श्रीमती अनीता जायरा , कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रेम गिरधर , अन्य अधिकारीगण एवं छात्रगण भी उपस्थित थे।
श्री कृष्ण शर्मा (मुख्य महाप्रबंधक, एसबीआई) ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी उपस्थित लोगों में मिठाई व चॉकलेट वितरित की गई। यह बस लंबे समय से अत्यंत आवश्यक थी क्योंकि पुरानी बसें बार-बार तकनीकी समस्याएँ उत्पन्न कर रही थीं। अब इस नई बस के आगमन से चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के नेत्रहीन डे स्कॉलर छात्रों को उनके घर से संस्थान तक और वापस जाने मे परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।
यह सफलता संस्था की प्रबंधन समिति के सदस्यों के अथक प्रयासों और व्यक्तिगत संपर्कों का परिणाम है, जिसके फलस्वरूप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सोसाइटी फॉर द केयर ऑफ ब्लाइंड को सीएसआर फंड के अंतर्गत यह स्कूल बस दान की है, जिससे नेत्रहीन छात्रों के कल्याण एवं परिवहन सुविधा में सहायता मिलेगी।
स्कूल बस पूरी तरह से सजाई गई और एसबीआई ब्रांडिंग से युक्त यह बस आज संस्थान में पहुँची। इस अवसर पर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मानद सचिव ने समस्त स्टाफ और छात्रों को बधाई दी।
सोसाइटी फॉर द केयर ऑफ ब्लाइंड, जो कि वर्ष 1972 से नेत्रहीन छात्रों की सेवा कर रही है और सीबीएसई से संबद्ध सीनियर सेकेंडरी स्कूल “इंस्टिट्यूट फॉर द ब्लाइंड” चला रही है जिसमें वर्तमान में 173 छात्र अध्ययनरत हैं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की समय-समय पर मिलती दयालुता एवं सहायता के लिए सदैव आभारी रहेगा।
Published on: अप्रैल 10, 2025 3:19 अपराह्न